www.nios.ac.in
The NIOS D.El.Ed results 2019: The students who have been waiting for the NIOS D.El.Ed. 4th semester result have to wait for some more time. The result that was supposed to be declared today has been delayed for some official constraints. However, we have not received any official confirmation from the board. The students will have to wait till the result gets declared on the official website of the board.
नई दिल्ली, जेएनएन। नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ ओपन स्कूलिंग आज D.El.Ed के चौथे सेमिस्ट का रिजल्ट आज घोषित कर सकता है। छात्र अपना रिजल्ट नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट NIOS D.El.Ed पर चेक कर सकते हैं। इस साल चौथे सेमिस्टर की परीक्षा 15 मार्च से 16 मार्च तक आयोजत की गई थी। परीक्षा के समापन के 6-7 सप्ताह बाद NIOS परिणाम जारी कर देता है।
NIOS DELEd 4th Semester Result आज जारी होने की संभावना है हालांकि NIOS रिजल्ट घोषित होने की तारीख का पहले खुलासा नहीं करता है। आप इस रिजल्ट को ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे।
तीसरे सेमिस्टर की परीक्षा 20 और 21 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई थी। इसका रिजल्ट 27 फरवरी 2019 को घोषित किया गया था। चौथे सेमिस्टर के छात्र इस तरह NIOS D.El.Ed 2019 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
- सबसे पहले NIOS की आधिकारिक वेबसाइट dled.nios.ac.in पर विजिट करना होगा।
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि लिखिए।
- View Result पर क्लिक कीजिए।
- आपका NIOS D.El.Ed खुल जाएगा।
- रिजल्ट को डाउनलोड या फिर इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
अगर कोई छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हो तो वह अपनी आंसरशीट की रि चेकिंग भी करवा सकते हैं।

No comments:
Post a Comment